खरीफ फसल कार्यशाला का आयोजन हुआ
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : आज बुधवार को खरीफ फसल कार्यशाला 2021-22 का आयोजन अमड़ापाड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री द्विवेश द्विवेदी के अध्यक्षता में किया गया।
कार्यशाला में बीज उपचार उर्वरक का उपयोग कृषि यंत्र श्री विधि से धान की खेती सब्जी की खेती वर्मी कंपोस्ट, हेल्थ कार्ड, पशु पालन आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यशाला में उप परियोजना निर्देशक श्री अरविंद कुमार राय, बीसीसीओ श्री अभय कुमार, प्रधान कृषि पदाधिकारी श्री सिराजुद्दीन अहमद, एटीएम श्री लोरेंस मालतो, श्री सुमित कुमार मिस्त्री, जन सेवक श्री नैयर आलम, श्री अब्दुल कबीर, श्री सुनील कुमार मुर्मू, श्री सुमन कुमार दास, श्री विंसेंट मुर्मू, श्री देवचंद्र सोरेन एवं अन्य जनसेवक उपस्थित थे।
