नाबालिग के साथ बलात्कार और हत्या का मामला, राहुल ने परिवार से की मुलाकात, बोले- देश की बेटी न्याय की हक़दार है

0
नाबालिग के साथ बलात्कार और हत्या का मामला, राहुल ने परिवार से की मुलाकात, बोले- देश की बेटी न्याय की हक़दार है

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नौ साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या की घटना की निंदा की और न्याय की मांग की। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार को नाबालिग लड़की के परिवार से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि परिवार को जब तक न्याय नहीं मिल जाता राहुल गांधी एक इंच भी पीछे नहीं हटने वाला है। 

इसे भी पढ़ें: शमशान घाट से ठंडा पानी लेने गयी दलित बच्ची की संदिग्ध मौत, पुजारी ने जबरदस्ती करवाया अंतिम संस्कार 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने परिवार से बात की और परिवार सिर्फ न्याय मांग रहा है। परिवार कह रहा है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और उनकी पूरी मदद होनी चाहिए। जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा तब तक राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है और एक इंच पीछे नहीं हटेगा।

कांग्रेस सांसद ने परिवार के साथ मुलाकात के बाद एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि माता-पिता के आँसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं। उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूं।

इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या से जुड़ी हुई एक खबर के स्क्रीनशॉट को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि दलित की बेटी भी देश की बेटी है। 

इसे भी पढ़ें: महिला ने भाजपा नेत्री के घर सामूहिक बलात्कार का लगाया आरोप, आपबीती सुन पुलिस ने दर्ज किया मामला

गौरतलब है कि दिल्ली में नौ वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके माता पिता ने आरोप लगाया है कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुराने नांगल गांव में श्मशान घाट के पुजारी ने उनकी सहमति के बिना बच्ची का अंतिम संस्कार करा दिया। इस मामले में पुलिस ने एक पुजारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

माता-पिता के आँसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं-
उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है।

और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूँ। pic.twitter.com/ewgzGkWrHd

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 4, 2021

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *