सहभागी शासन का प्रभावी उदाहरण बना हुआ है ‘MyGov’, युवाओं को दे रहा आवाज: PM मोदी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि नागरिकों को सरकार से जुड़ने और सुशासन के लिए अपना योगदान देने का अवसर प्रदान करने का मंच ‘‘माईगव’’ सहभागी शासन का प्रभावी उदाहरण बना हुआ है और यह युवाओं को आवाज दे रहा है। प्रधानमंत्री ने यह बात ‘‘माईगव’’ मंच के सात साल पूरे होने के अवसर पर कही। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने इस मंच की शुरुआत की थी। एक ट्वीट में ‘‘माईगव इंडिया’’ ने कहा, ‘‘हमारे सात साल के सफर को अतुलनीय बनाने के लिए माईगव के सभी साथियों को धन्यवाद। माईगव डॉट इन पर अपने बहुमूल्य सुझाव देने के लिए आप सभी का बहुत धन्यवाद।’’
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का 30 जुलाई का सिद्धार्थनगर दौरा स्थगित, जानें क्यों रद्द हुआ कार्यक्रम
इसके साथ मंच की ओर से एक वीडियो भी साझा किया गया, जिसमें उसकी उपलब्धियों का ब्योरा दिया गया है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में इस मंच को अपने योगदान से समृद्ध् बनाने के लिए सभी स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया और कहा, ‘‘माईगव सहभागी शासन का प्रभावी उदाहरण बना हुआ है और युवा शक्ति को भी आवाज दे रहा है।
MyGov stands tall as an effective example of participative governance and giving a voice to our Yuva Shakti.
Today when we mark #7YearsOfMyGov, I applaud all those volunteers and contributors who have enriched this platform with their contributions. https://t.co/qPhYBir07D
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2021