बीजीआर कंपनी पाकुड़ ज़िले के बेरोजगार युवाओं को छलने का कर रही कार्य

0
द न्यूज़20210726_195722

  • रोजगार नहीं तो परिचालन नहीं

झारखण्ड/पाकुड़ (संवाददाता, एहसान आलम) : शिक्षित बेरोजगार युवा मंच, पाकुड़ के पदाधिकारियों की एक बैठक रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में अमरदीप गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

 

बैठक में लंबे समय से चल रहे बाहरियों द्वारा उत्त्पन्न किये गए आंतरिक विवाद को सुलझा लिया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य रोजगार के क्षेत्र में प्रशासन एवं सरकार की विफलता को केंद्र में रखा गया।

 

अध्यक्ष अमरदीप गोस्वामी ने बीजीआर के खिलाफ पाकुड़ के बेरोजगार युवाओं के खिलाफ वादा खिलाफी का आरोप लगाया। एक वर्ष पूर्व बीजीआर कोल् कंपनी ने पाकुड़ के बेरोजगार युवाओं को प्रशासन के समक्ष रोजगार में रखने का वादा किया था। परंतु अभी तक ये संभव हो नहीं पाया। संगठन के विभिन्न पद धारकों के नेतृत्व में टीम बनाकर कंपनी के उच्च अधिकारियों से मिलने की बात कही गई, जिसमे उनके द्वारा मिलना भी उचित नहीं समझा गया।

बैठाक में शिक्षित बेरोजगार युवा मंच ने “रोजगार नहीं तो परिचालन नहीं” का संदेश देते हुए कंपनी के कार्यो को पूरी तरह से आगामी 3 अगस्त से कोयला परिचालन को ठप करने का निर्णय लिया।

बैठक में मुख्य रूप से संगठन के सचिव बेंजामिन बास्की, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार साह, उपाध्यक्ष आस्बाबू शेख, कोषाध्यक्ष खैरुल आलम, हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष जगदीश साह, हसन्नूरजम्मान, दीपक घोष, लालू भंडारी, डेविड मुर्मू, सकल हांसदा, रमेश हेम्ब्रम, कुबराज हेम्ब्रम, नसीम अंसारी इत्यादि सैकड़ो बेरोजगार युवा शामिल थे।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *