महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले चिकित्सक का लाइसेंस रद्द हो : विक्रांत
![IMG-20210724-WA0030](https://i0.wp.com/thenews.org.in/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210724-WA0030.jpg?fit=1024%2C768&ssl=1)
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : मटकुरिया स्थित कार्यालय में अखिल भारतवर्षीय यदुवंशी क्षत्रिय महासभा के धनबाद जिला अध्यक्ष विक्रांत कुमार यादव के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि यादव समाज के लोगों पर खास करके महिलाओं पर डॉ उमाशंकर के बेटे एवं उनके गुंडों के द्वारा मारपीट का मामला अति पीड़ादायक है। ऐसे चिकित्सकों को प्रसाशन द्वारा कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और उसके नर्सिंग होम का लाइसेंस भी रद्द होना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर को लोग भगवान का दूसरा रूप मानते हैं और इस तरह गुंडों के सहारे महिलाओं के साथ मारपीट करना, इसकी जितना भी निंदा की जाय कम होगी।
श्री यादव ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मामले को अतिशीघ्र संज्ञान में लेते हुए दोषी चिकित्सक को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। श्री यादव ने यह भी कहा कि यदि पीड़ित महिलाओं को उचित न्याय नहीं मिला तो हमारा संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
आज के इस बैठक में पप्पू कुमार यादव, कुंदन यादव, राहुल यदुवंशी, मुकेश कुमार यादव, चिंटू कुमार यादव, सौरव यादव एवं कई युवा शामिल थे।