सिद्धू ने संभाली पंजाब कांग्रेस की कमान, कहा- हालात के आगे सिकंदर नहीं झुकता

0
सिद्धू ने संभाली पंजाब कांग्रेस की कमान, कहा- हालात के आगे सिकंदर नहीं झुकता
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाल ली है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब प्रभारी हरीश रावत की उपस्थिति में उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका मिशन पंजाब को जीतना है। अपने संबोधन में सिद्धू ने कहा कि कार्यकर्ता से ही पार्टी होती है। हम कार्यकर्ताओं की आवाज सुनेंगे। उन्होंने कहा कि बिजली महंगी क्यों खरीदी जा रही है? क्यों चोरों की चोरी पकड़ी ना जाए? उन्होंने कहा कि मैं सबको साथ लेकर चलना चाहता हूं। मेरी चमड़ी मोटी है और मेरा मिशन भी एक है।

Chandigarh: Punjab Congress president Navjot Singh Sidhu, CM Captain Amarinder Singh, party’s former state president Sunil Jakhar and party’s general secretary in-charge of the state, Harish Rawat share a stage during the installation of new Punjab Pradesh Congress Committee team pic.twitter.com/CncnJizZNp

— ANI (@ANI) July 23, 2021 इस मौके पर सिद्धू ने कहा कि हालात के आगे सिकंदर कभी नहीं झुकता। बिना कार्यकर्ता के पार्टी नहीं होती है। लोगों के हक के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे। सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखता हूं। पंजाब को आगे ले जाने के लिए लगातार काम करूंगा। साथ ही साथ पंजाब के मुद्दे को हल करना मेरा मकसद है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जोश भरेंगे। नया पंजाब बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब का किसान दिल्ली में भूख है बैठा हुआ है। दिल्ली में बैठे किसानों की चिंता है।

 

इसे भी पढ़ें: लंबे समय बाद साथ दिखे सिद्धू और अमरिंदर, चाय पार्टी में हुए शामिल

आपको बता दें कि लगातार दो महीने के सियासी उठापटक के बाद आखिरकार कांग्रेस नेतृत्व ने सिद्धू को पंजाब की कमान सौंपी गई है। माना जा रहा था कि सिद्धू को पंजाब प्रदेश अध्यक्ष बनाने को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नाराज हैं। हालांकी आज चाय पार्टी हुई जिसमें सिद्धू और अमरिंदर सिंह एक साथ बैठे नजर आ रहे थे। दोनों की यह मुलाकात काफी दिनों के बाद हुई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed