कार्यकारी अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में लगा टीकाकरण शिविर

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेंद्र वर्मा) : धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा के आवास के कार्यालय पर 45 उम्र से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 160 लोगों को टिका लगाया गया। जिनमें 60 को पहला डोज और 100 व्यक्तियों को दूसरा डोज दिया गया।
मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस पूरे कोरोना काल मे खाना, कच्चा राशन, मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीजन व दवाई के रूप में आम जनता तक सहायता पहुँचाने का काम करते आई है।
चाहे वह ऑटो चालकों के लिए टीकाकरण कैम्प लगाना हो या पेट्रोल पम्प कर्मियों के लिए टीकाकरण शिविर लगाना हो। मैं हमेशा प्रयासरत रहता हूँ की अधिक से अधिक लोगों तक सहायता पहुँचा सकूँ।
आज इसी क्रम में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को टिका लगवाने में सुविधा होगा। जब तक सभी लोग टिका नहीं लगवा लेते आगे भी इस तरह का टीकाकरण शिविर का आयोजन होता रहेगा।
इस मौके पर रितेश सिंह, संदीप कुमार कक्कू, गणेश सिंह, भास्कर झा, शिवम सिंह, गोपाल कृष्ण चौधरी, शंकर तिवारी, अमर प्रसाद आदि ने शिविर को सुचारू रूप से संचालित करने में मेडिकल टीम का सहयोग किया। रवीन्द्र वर्मा ने टीकाकरण शिविर का आयोजन के लिए वैक्सीनशन नोडल पदाधिकारी विकास राणा एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।