तिहाड़ में लगेगी टीवी, अन्य कैदियों के साथ ओलंपिक देख सकेंगे सुशील कुमार
![तिहाड़ में लगेगी टीवी, अन्य कैदियों के साथ ओलंपिक देख सकेंगे सुशील कुमार](https://i0.wp.com/thenews.org.in/wp-content/uploads/2021/07/2021_72021072216172721197_0_news_large_8-OxYiaP.jpeg?fit=660%2C387&ssl=1)
Delhi’s Tihar Jail will arrange a TV in common area of the ward where wrestler Sushil Kumar, accused in murder case of wrestler Sagar Rana, is lodged. He will be allowed to watch TV with other inmates: Tihar Jail official
Earlier this month, Sushil had requested for TV pic.twitter.com/ks79YilwlU
— ANI (@ANI) July 22, 2021 जेल में बंद सुशील कुमार अपने लिए स्पेशल डाइट और फूड सप्लीमेंट की भी मांग कर चुके हैं। हालांकि उनकी याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। कोर्ट ने साफ तौर पर कहा था कि जेल में जो चीज भी जरूरी है वही चीजें मुहैया कराई जाएंगी। कुमार को मामले में सह आरोपी अजय कुमार के साथ 23 मई को दिल्ली के मुंडका इलाके से पकड़ा गया था। आरोप हैं कि कुमार और उसके सहयोगियों ने संपत्ति विवाद में चार और पांच मई की दरम्यानी रात में पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों सोनू तथा अमित कुमार पर हमला किया था। धनखड़ की बाद में मौत हो गई थी। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुमार ने टेलीविजन की मांग अपने वकील के माध्यम से की थी।