सावधान : ₹5000 से अधिक बिज़ली बिल है बाँकी, तो कटने वाला है कनेक्शन

images - 2021-07-20T131845.159

 

  • ब्याज माफी योजना का लाभ अवश्य लें : जे ई ई

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के वैसे बिजली उपभोक्ता जिनका बकाया ₹   5000 या उस से अधिक है उनका बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है।

 

अभियान चलाकर अमड़ापाड़ा बाजार, बासमती, पाडेरकोला, बोहरा, बास्कन्द्री, कोलखिपारा आदि जगहों पर करीब 40 लोगों के घरों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। मौके पर बिजली विभाग के जे ई ई दुर्गा शंकर सिंह ने बताया कि वैसे उपभोक्ता जिनका बिजली बिल ,₹   5000 से अधिक है वे जल्द से जल्द अपना बकया बिल जमा कर दें अन्यथा उनका भी बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।

 

साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अपील की सरकार के द्वारा जारी ब्याज माफी योजना का लाभ अवश्य लें जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के बकाया बिल पर ब्याज माफ किया जा रहा है। जिसकी अवधि आगामी 30 सिंतबर तक है।

 

अभियान के दौरान सहायक अभियंता राजेश बिरुआ, श्याम कुमार, हीरालाल महतो, अरुण कुमार, राजेन मुर्मू आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed