BJP विधायक दल की बैठक में फैसला, पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद यह सवाल सबसे ज्यादा अहम था कि भाजपा अब किसे जिम्मेदारी सौंपेगी। ऐसे में शनिवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला कर लिया गया है।
बता दें कि भाजपा ने युवा नेता पुष्कर सिंह धामी पर दांव खेला है। खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी अब उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने साल 2002 से लेकर 2008 तक बेरोजगार युवाओं के लिए रैलियां की थी और युवाओं के रोजगार के लिए लगातार मुखर रहे हैं। आगामी चुनाव में युवाओं को साधने के लिए भाजपा ने यह कदम उठाया है।
बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था लेकिन उन्होंने 111 दिन कामकाज करने के बाद शुक्रवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया और अब भाजपा ने पुष्पर सिंह धामी को अहम जिम्मेदारी सौंपी है।