डाकिया योजना के अंतर्गत दो सौ लाभुकों का बिना बांटे अनाज हुआ हज़म

0
  • एमओ पर लगा आरोप
  • लाभुकों ने डीसी से कार्यवाही हेतु की लिखित शिकायत

झारखण्ड/पाकुड़ : ताज़ा मामला ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड में आदिम जनजाति पहाड़िया परिवारों के बीच झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई डाकिया खाद्यान्न योजना का मई माह का लगभग पांच सौ क्विंटल अनाज एमओ पर बिन बांटे हज़म कर जाने का आरोप लगा है।

 

प्रखंड के पहाड़िया कार्ड धारियों ने आरोप लगाया है कि एमओ ने मई महीने के डाकिया योजना का खाद्यान्न बगैर बांटे ही उनके कार्ड में दर्ज कर दिया है। प्रखंड के पाडेरकोला, झुंझको, केरमा के लगभग दो सौ कार्ड धारियों ने अनाज न बांटने का आरोप एमओ पर लगाया है।

 

ग्रामीण एमओ को हटाने और उनपर कार्यवाही की मांग को लेकर अड़ गये है। कार्ड धारियों ने डीसी को लिखित शिकायत कर एमओ को अविलम्ब हटाने और उन पर खाद्यान्न वितरण की गड़बड़ी की जाँच कर कार्यवाही की मांग पर अड़े है।

 

 

  • क्या कहा एमओ ने

जब उपरोक्त मामले में अमड़ापाड़ा एमओ अभय कुमार का पक्ष जानना जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि पहाड़िया लाभुकों के बीच मई महीने का अनाज का वितरण किया जा रहा है। मेरे ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद है।

 

  • मुखिया ने एसडीओ से से दूरभाष पर की शिकायत

पाडेरकोला मुखिया दीपा मालतो ने सोमवार को सिविल एसडीओ प्रभात कुमार को दूरभाष पर डाकिया योजना और पीएमजी योजना की अनाज की वितरण में उनके पंचायत के लाभुकों के बीच वितरण में गड़बड़ी करने की शिकायत की। मुखिया ने एमओ और ट्रांसपोटर की मिली भगत से अनाज वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर सिविल एसडीओ ने मुखिया से लिखित शिकायत देने को कहा।

 

  • मंत्री ने सचिव को दिया जाँच के आदेश

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने अमड़ापाड़ा में खाद्यान्न गड़बड़ी की प्राप्त शिकायत पर विभागीय सचिव को जाँच कराने का आदेश दिया है। मंत्री के पीएस संजय दुबे ने बताया कि झारखण्ड आंदोलनकारी समन्वय समिति के संयोजक रामजी भगत द्वारा शिकायत मिली है। जाँच का आदेश दिया गया है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *