पीएम मोदी से मिलने के लिए कोरोना घेरा पास करना होगा

0

 

  • मंच पर एक साथ 5 से ज्यादा नेता नहीं होंगें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 अक्टूबर से बिहार में चुनावी सभा का आगाज करेंगे। पहले ही दिन पीएम धुंआधार 3 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। सबसे पहले सासाराम में चुनावी सभा होगी। उसके बाद गया और फिर भागलपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम की सभी सभाओं में उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे। खास बात ये है कि कोरोना ने इस बार कई नेताओं को प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करने से रोक दिया है। कोरोना का असर इस बार पीएम की सभाओं में मंच पर भी दिखेगा।

क्या होगा असर-कौन नेता होंगे मंच पर

  • पीएम के चुनावी मंच पर एक बार में 5 से ज्यादा नही होंगे नेता
  • अलग-अलग सभाओं में होंगे अलग-अलग नेता
  • भागलपुर में सांसद गिरधारी यादव और अश्विनी चौबे होंगे मंच पर
  • सासाराम में सांसद छेदी पासवान और आर के सिंह होंगे मंच पर
  • गया में मंच पर साथ होंगे जीतन राम मांझी, प्रेमकुमार, संजय जायसवाल और नित्यानंद राय
  • उम्मीदवारों के लिए मुख्य मंच के समानांतर होगा अलग मंच

कैसे होगी पीएम की रैली

  • पहले चरण की भाजपा की 26 विधानसभाओं में अलग-अलग जगहों पर मंच पर खड़े होंगे प्रत्याशी
  • हर विधानसभा में 4 जगह पर लगेंगे हाइड्रोलिक एलईडी
  • भाजपा लगाएगी कुल 50 हाइड्रोलिक एलईडी, इन जगहों पर होगी सभा
  • 20 जगहों पर लगेंगे 20 स्टेटिक एलईडी
  • 30 एलईडी लगे रथ पीएम के संबोधन को पहुंचाएंगे अन्य क्षेत्रों तक

पहले चरण के आखिरी दौर में प्रधानमंत्री के प्रचार से एनडीए को काफी उम्मीदें हैं। नरेन्द्र मोदी सभी 71 सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए जनता को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 12 दिनों में 12 रैलियां करेंगे। इसके बाद वे 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री का तीसरा दौरा एक नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में होगा तो चौथा और अंतिम दौरा तीन नबंबर को पश्चिम चंपारण, सहरसा और अररिया के फारबिसगंज में होगा।

 

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *