लॉकडाउन गाइडलाइन उल्लंघन करने पर 2 कपड़ा दुकानों को अनुमंडल पदाधिकारी ने किया सील

- शटर गिरा अंदर होती है खरीददारी : सूत्र
- बैक डोर से संचालित होती है दुकानें
झारखण्ड/पाकुड़ (संवाददाता) : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान जारी किए गाइडलाइन का उल्लंघन किये जाने को लेकर पाकुड़ बाज़ार के 2 दुकानों को सील किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने छापा मारा। उस समय दुकानों को खोल कर ग्राहकों को कपड़ा बेचा जा रहा था। नियमों का उल्लंघन किये जाने के कारण शिवम गारमेंट्स एवं बॉम्बे क्लॉथ को मौके पर सील कर दिया गया।
- गाइडलाइन का उल्लंघन करना दुकानदारों को पड़ा महंगा
दुकानदार ईद के मौके पर कमाने की लालसा से चोरी छिपे दुकान खोलकर ग्राहकों को सामानों की बिक्री कर रहे थे। लेकिन एसडीओ द्वारा की गई छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर प्रशासन नियमानुसार कार्यवाही कर रहा है।
छापेमारी में अंचलाधिकारी सदर आलोक वरण केशरी भी सम्मिलित थे।
सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लॉकडाउन के दौरान जिले के सभी प्रखंडो में प्रायः सभी दुकानें पीछे के दरवाजे से धड़ल्ले से संचालित की जा रही है। अगर प्रशासन सघन छापेमारी करें तो ऐसे कई मामले उजागर होंगे। प्रायः रसूखखोर लोगों द्वारा ऐसे दुकान संचालित किये जाते हैं जिन्हें न तो प्रशासन का खौफ है और ना ही वैश्विक महामारी कोरोना का।