पाकुड़ में जंगली हाथी का उत्पात, घर में सो रहे व्यक्ति को कुचल कर मार डाला
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : एक ओर कोरोना त्रासदी तो दूसरी ओर जंगली हाथी का उत्पात। ग्रामीण इलाके में भय का माहौल व्याप्त।
ताज़ा मामला ज़िले के अमड़ापाड़ा वन क्षेत्र के जमरीपहाड़ गांव का है जहाँ जंगली हाथी ने शुक्रवार की देर रात जमरीपहाड़ स्थित अपने घर के आंगन में सो रहे कालू पहाड़िय (60 वर्ष) को कुचल कर मार डाला। जबकि उसी गांव की देवी पहाड़िन (30 वर्ष) और शिबू पहाड़िन (10 वर्ष) को घयाल कर दिया।
घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया। मौके पर पहुंचे वन पदाधिकारी (रेंज ऑफिसर अमड़ापाड़ा) संजीव चौधरी, पाकुड़ रेंजर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वन प्रावधान के तहत मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान है। जिसके तहत तत्काल मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए वन विभाग की ओर से दिया गया।
आपको बता दें कि प्रतिवर्ष जंगल से निकलकर जंगली हाथी अक्सर उत्पात मचाते रहते हैं। कभी भूख तो कभी अपने झुंड से बिछड़ने के कारण।