कामरेड नेता के निधन पर बीसीकेयू द्वारा आयोजित की गई शोक सभा

0

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : बीसीकेयू, कार्यालय शाखा जीओसीपी में यूनियन की ओर से एस.के. बक्सी के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई है।

 

शोक सभा में कां. तुलसी रवानी ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए वहां उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कोयलाचंल में मजदूरों के सवाल को लेकर ईमानदारी पूर्वक लड़ाई लड़ने वाले नेता अब हम लोगों के बीच नहीं रहे। किसी भी परिस्थिति में वे मजदूरों के साथ खड़े रहते थे। जीओसीपी के मजदूरों के साथ बक्सी दा का खास लगाव रहता था।

 

केओसीपी/जीओसीपी परियोजना जब बंद हो गई थी तब यह परियोजना चालू कराने के लिए बीसीकेयू /जेसीएमयू के मजदूर संयुक्त आन्दोलन कर रहे थे उस समय धरना स्थल पर बक्सी दा आये और मजदूरों को आश्वासन दिये कि परियोजना किसी भी सूरत में बंद नहीं होगी। इसके लिए जहां भी वार्ता करनी पड़े, की जायेगी और अनत: बस्ताकोला के जी.एम.के साथ वार्ता कर इस परियोजना को चालू कराने में अहम भूमिका निभाये।

 

इसी तरह बक्सी दा जीओसीपी के मजदूरों के छोटे-बड़े अनेकों काम पूर्ण किये। उनकी याद हमेशा आएगी और उनके विचार, उनके रास्ते तथा उनके आन्दोलन के रास्ते पर चल कर ही मजदूरों को अधिकार मिलेगा और तब ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

 

शोक सभा में कां. तुलसी रवानी, तेजेन्द्र कुमार, असीत कु. घोष, मलय चन्द्रा, जगदीश मंडल, गंगाधर यादव, केदार प्रसाद मेहता, धीरेन चंद, प्रमानिक आदि सदस्य उपस्थित थे।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed