• अवैध कनेक्शन के चलते पानी में हो रही है कठिनाई : संपा साह

झारखण्ड/पाकुड़ : नगर में पानी के लिए हाहाकार है और सभी चुप है। पाकुड में इन दिनों गर्मी आरंभ के प्रारंभिक चरणों में ही नगरों में पानी की किल्लत साफ-साफ झलक रही है। पूरे नगर क्षेत्र के कई इलाकों में पानी की घोर किल्लत है। ड्राई जोन वाले इलाके से किराएदार का पलायन हो रहा है।

 

 

नगर में पिछले दो महीने से पानी का घोर किल्लत है। किंतु इस दिशा में किसी की दिलचस्पी नहीं है। रात्रि 8:00 बजे के बाद 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू रहने के बावजूद भी घर की महिलाओं को पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए निकालने के लिए मजबूर हैं। पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। हाट पाड़ा, भगत पाड़ा, थाना पाड़ा, राज हाई स्कूल रोड, तलवाड़ा आदि में पानी की जबरदस्त कमी है।

 

 

पिछले एक महीने से नगर पालिका लोगों को आश्वासन ही दे रही है। किंतु जल की आपूर्ति देने में पूरी तरह से असमर्थ दिख रही है। लोग प्रतिदिन ₹300 से ₹500 में 500 से 1000 लिटर जल खरीद रहे हैं।

 

इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से आमजनों में मायूसी छाई है। कुछ इलाकों में टैंकर द्वारा जल सप्लाई की बात कही जा रही है। किंतु वह अपर्याप्त है। स्थिति यह है कि महिलाएं रात के 9:00 बजे 10:00 बजे जल भर्ती नजर आ जाती हैं।

 

 

इस संबंध में नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमति संपा साह ने बताया कि चांदपुर स्थित दोनों मोटर चल रहे हैं। किंतु पानी पाकुड़ पंप तक नहीं पहुंच रही है। इसका प्रमुख कारण है चांदपुर एरिया में काफी मात्रा में अवैध रूप से कनेक्शन। उन्होंने कहा कि पानी 10 से 15 मिनट करके सभी एरिया में दिया जा रहा है। किंतु यह अपर्याप्त है। जब तक अवैध कनेक्शन काटा नहीं जाता है तब तक पानी मिलने में काफी कठिनाई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त से मिलकर बातें की है। उन्हें सभी बातों से अवगत कराया गया है।

 

 

नए कार्यपालक पदाधिकारी ने पदभार संभाल लिया है। जब वे आएंगे तो बातें करके फोर्स के माध्यम से अवैध कनेक्शन को काटने का प्रयास किया जाएगा। जब तक अवैध कनेक्शन पूरी तरह से निरस्त नहीं कर दिया जाता तब तक पानी मिलने में काफी कठिनाई है। नगरपालिका का प्रयास है कि जल्द से जल्द जल की समस्या का निदान करें। इस दिशा में सार्थक पहल की जा रही है।

 

: द न्यूज़ के लिए राजकुमार भगत की रिपोर्ट।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *