मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न
- माइकिंग से हो का व्यापक प्रचार-प्रसार : पुलिस अधीक्षक
झारखण्ड/पाकुड़ (संवाददाता) : आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक, पाकुड की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा की गई।
कॉन्फ्रेंस में पुलिस उपाधीक्षक, मु0, सभी पुलिस निरीक्षक प्रभाग, सभी थाना ओपी प्रभारी एंव सभी शाखा प्रभारी शामिल हुए। क्रमानुसार माह में किये गए कार्यो की समीक्षा एंव लंबित कांडो की समीक्षा की गई।
समीक्षा उपरांत सभी थाना/ओपी प्रभारी को निर्देश दिया गया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराना, चेक पोस्ट पर सघन मास्क चेकिंग, हाट बाजार में समाजिक दूरी का अनुपालन, माइकिंग के माध्यम से कोविड के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया गया। साथ ही थाना के फरारियों का भौतिक सत्यापन करने, अपराधियों का सत्यापन, मानवाधिकार, पासपोर्ट सत्यापन, चरित्र सत्यापन, माननीय न्यायालय में रीट दायर करने, वारंट, कुर्की, सम्मन का ससमय निष्पादित करने, ट्वीटर में प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने, थाना पर आने वाले आगन्तुकों से सुविचार आचरण का परिचय प्रस्तुत करने, उनके समस्याओं को सुन कर निराकरण करने का निर्देश दिया गया।
आने वाले रामनवमी पर्व के अवसर पर विशेष निगरानी रखने हेतु भी मौके पर निर्देश दिया गया।