हंसिया व चाकू से गला रेतकर की पत्नी व दो बच्चों की हत्या

0
हंसिया व चाकू से गला रेतकर की पत्नी व दो बच्चों की हत्या, खुद फांसी पर झूला युवक
  • खुद फांसी पर झूला युवक
मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में गुरुवार को दिल दहलाने का एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी, पुत्र व पुत्री की गला रेतकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने फंदे पर लटककर खुद की जीवनलीला भी समाप्त कर ली।
युवक ने इस घटना को किस वजह से अंजाम दिया पता नहीं चल पा रहा है। युवक के परिजन व रिश्तेदार भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
मुरैना के देहात थाना क्षेत्र स्थित पलिया कॉलोनी के सामने सुदामा नगर मुहल्ला निवासी मिंटू शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा उम्र 40 साल ने बुधवार-गुरुवार की दरिम्यानी रात अपनी पत्नी उषा शर्मा 36 साल, पुत्र अश्वनी उर्फ मनुआ 12 साल एवं पुत्री मोहिनी 10 साल की हंसिया व चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। इन तीनों की हत्या करने के बाद मिंटू ने आंगन में लगे लोहे के जाल पर रस्सी का फंदा डाला और उस पर झूल गया।
घटना का पता गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे दूधिया के मिंटू के घर पहुंचने पर हुआ। जब दूध देने के लिए किसी ने दरबाजा नहीं खोला तो दूधिए ने पड़ोसी से इस बारे में कहा। पड़ोसी की दस वर्षीय बच्ची ने छत्त से आंगन में लगे जाल में देखा तो उसकी चीख निकल गई। क्योंकि फंदे पर मिंटू शर्मा लटका हुआ था। चीख सुनकर पड़ोसी एकत्रित हुए और उन्होंने आंगन का नजारा देखा तो देहात पुलिस को सूचना दी ।
वही पुलिस जाल काटकर घर के अंदर प्रवेश किया। लेकिन घर के भीतर नजारा वीभत्स था। जाल से रस्सी पर टंगा मिंटू का शव झूल रहा था, तो वहीं घर के बैडरूम में उषा, अश्वनी एवं मोहिनी की लाश पलंग पर पड़ी हुई थी। तीनों की गला रेतकर हत्या की गई थी। डबल  बैड पर उषा व उसकी पुत्री मोहिनी का शव था तथा खटिया पर अश्वनी का पड़ा था, शवों के पास ही खून से सना हंसिया व चाकू पड़ा था।
इस घटना की सूचना तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मिंटू ने इस घटना को अंजाम दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि मिंटू ने पहले पत्नी व बच्चों की गला रेतकर हत्या की तत्पश्चात खुद भी फंदे पर झूल गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *