लड़कियों की स्कूटी लड़कों की बाइक से टकराई, एक युवक ने मौके पर दम तोड़ा
गया- बोधगया मार्ग पर अमवा के निकट रात करीब साढ़े आठ बजे स्कूटी व बाइक की हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी जबकि चार लोग जख्मी हो गए। हादसे में मारे गये युवक की पहचान मोहनपुर प्रखंड के इटवा के निदानी गांव निवासाी चलित्तर दास के पुत्र विनोद दास 28 वर्ष के रूप में हुई है। इस घटना में स्कूटी सवार दो महिला व दो पुरुष भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोधगया में भर्ती कराया पर उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया।
गया- बोधगया रिवर साइड सड़क मार्ग पर स्कूटी सवार राजेंद्र आश्रम की रहनेवाली सोनाली न्यू गोदाम की रहने वाली अपनी किसी महिला साथी के साथ गया लौट रही थी। इसी दौरान गया से बोध गया की ओर जा रही बाइक से टक्कर हो गयी। रात होने की वजह से सड़क पर सन्नाटा पसरा था। टक्कर की जोरदार आवाज होने पर ग्रामीण् मौके पर पहुंचे। लोगों ने बताया कि बाइक में नमकीन व पानी की बोतल भी टंगी थी।