क्रीड़ा भारती धनबाद के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर विधायक राज सिन्हा एकादश एवं क्रीड़ा भारती के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का शानदार आयोजन सेंट जेवियर स्कूल नावाडीह में किया गया।
इसकी जानकारी देते हुए क्रीड़ा भारती धनबाद के सचिव पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि 20-20 ओवर के मैच में क्रीड़ा भारती धनबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
टॉस जीतकर विधायक इलेवन के कप्तान राज सिन्हा ने बैटिंग करने का निर्णय लिया। विधायक इलेवन ने 79 रन बनाए जवाबी पारी खेलते हुए क्रीड़ा भारती के बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवरों में ही मैच अपने पाले में कर लिया, एक समय विधायक राज सिन्हा ने अपने एक ही ओवर में दो खिलाड़ियों को आउट कर मैच का रुख पलट दिया परंतु क्रीड़ा भारती के राजा सिंह ने धमाकेदार पारी खेलते हुए अपने टीम को विजयी बनाया।
मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड राज सिन्हा को दिया गया साथ ही बेस्ट बॉलर का अवार्ड भी राज सिन्हा को मिला, बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड राजा सिंह को प्राप्त हुआ।
मैच में मुख्य रूप से झारखंड क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष फूल सिंह, उपाध्यक्ष डॉ ललन कुमार, सक्षम महिला निर्भय महिला की प्रमुख शकुंतला मिश्रा सह मंत्री अनुराधा कुमारी संपर्क प्रमुख कौशल कुमार उपस्थित थे। सभी खिलाड़ियों को क्रीडा भारती की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है। शानदार आयोजन के लिए सेंट जेवियर स्कूल की सभी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।