ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कल
- युवा दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर
- मंडल रेल प्रबंधक धनबाद करेंगे उद्घाटन
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) :
आज का युवा, कल का भविष्य।
युवा स्वस्थ होगा तो देश स्वस्थ होगा।।
इसी के मद्देनजर, ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आदेशानुसार, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, धनबाद शाखा नंबर 1, शाखा नंबर 2 और लाइन ब्रांच द्वारा कल 12 जनवरी 2021 दिन मंगलवार को युवा दिवस के सुअवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जो धनबाद शाखा-1, रेलवे ऑडिटोरियम के सामने, स्टेशन रोड पर संपन्न होगी। समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक।
शिविर का उद्घाटन धनबाद मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष बंसल महोदय के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।जबकि विशिष्ट अतिथि श्री जय प्रकाश सिंह, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी,धनबाद, और श्री डी के पांडेय, केंद्रीय अध्यक्ष,ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, हाजीपुर ईसी जोन होंगे।
रक्तदान शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए आज ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा-1 मे एक बैठक हुई जिसमें टी के साहू, चमारी राम, बी.के.दुबे, पिंटू नंदन, ए. के.दा, एन के खावस, नेताजी सुभाष, प्रसन्तो बनर्जी, मीणा कुंडू, जे के साहू आदि ने भाग लिए।
रक्तदान शिविर में रेलवे अस्पताल के प्रतिनिधि और द्वारिका जालान अस्पताल के डॉ एन.के. सिंह, ब्लड बैंक, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, श्री सुदीप पाण्डेय, प्रशासक और श्री उत्तम सोरेन, वरिष्ठ रक्त बैंक तकनीशियन उपस्थित रहेंगे।