झारखण्ड मुक्ति मोर्चा द्वारा भाजपा का पुतला दहन

0
IMG-20210106-WA0115~2

 

  • हिंसा और अराजकता का कोई स्थान नही : मदन राम

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : झारखण्ड के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के काफिले पर सोची समझी शाजिश के तहत राँची के किशोरगंज चौक पर भाजपा समर्थित असामाजिक तत्वों द्वारा किये गए हमले एवं भाजपा शासित राज्यों में बढ़ रहे महिलाओं के प्रति अत्याचार तथा व्यभिचार के खिलाफ झरिया विधानसभा जोरापोखर थाना अंतर्गत डिगवाडीह बाजार में भाजपा का पुतला जलाने का कार्यक्रम झामुमो के बैनर तले झामुमो नेता मदन राम के नेतृत्व में किया गया।

 

मदन राम ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा किया तथा उन्होंने बोला कि विरोध और असहमति लोकतंत्र के अंग है। परंतु हिंसा और अराजकता का कोई स्थान नही है। माननीय मुख्यमंत्री जी पर यह हमला दिखता है कि सत्ता के लिए विपक्षी किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। यह झारखण्डी अस्मिता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी गई सरकार पर हमला है।

 

भाजपाइयों का असली चरित्र आज पूरे देश के सामने उजागर हो गया है। भाजपा अपनी हरकतों से बाज आए और स्वच्छ राजनीति करें।

पुतला दहन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सानेरहमत, आदित्य नारायण राव, लखीकांत प्रमाणिक, एरिया सचिव दिलीप रवानी, मोहम्मद इम्तियाज, बलाई सिंह, मिथलेश प्रसाद, मोहम्मद इम्तियाज पिंटू, आकाश रवानी, अजीत यादव आदि उपस्थित थे।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *