टास्क फोर्स (बीएलटीएफ) की बैठक सम्पन्न, दिया जरूरी दिशा निर्देश
- प्लस पोलियो अभियान, कोविड – 19 टीकाकरण, कालाजार उन्मूलन को ले की चर्चा
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : प्रखंड सभागार में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स (बीएलटीएफ) की बैठक की। बैठक में अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक (जेएसएलपीएस) ,कनीय अभियंता, विद्युत विभाग उपस्थित थे। इसमें आगामी 17 से 19 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान, कोविड – 19 टीकाकरण एवं कालाजार उन्मूलन हेतु संचालित कार्यक्रमों की प्रगति व तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। मौके पर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।
- प्लस पोलियो अभियान (17-19 जनवरी)
दिनांक 17 जनवरी से 19 जनवरी 2021 तक चलने वाले प्लस पोलियो अभियान को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड परियोजना प्रबंधक (जेएसएलपीएस) को प्लस पोलियो अभियान का गांव गांव जाकर प्रचार प्रसार कराने का निदेश दिया। साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को बूथ प्रतिशत बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निदेश दिया।
- कोविड-19 टीकाकरण
प्रखंड में कोविड- 19 टीकाकरण हेतु निर्धारित स्थल पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का निदेश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया साथ ही टीकाकरण प्रारम्भ से पूर्व पूर्वाभ्यास कराने का भी निदेश दिया गया ताकि टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके एवं व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराते हुए जागरुक करने का भी निदेश दिया ।
- कालाजार उन्मूलन अभियान
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड में एक्टिव केस की जानकारी प्राप्त कर समुचित ईलाज करने का निदेश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही नियमित रूप से स्प्रे करने, मेडिकेटिड मच्छरदानी वितरण करने का भी निदेश दिया।