9 घंटे थम गया पाकुड़ : स्कूल बस की चपेट में आया युवक, दर्दनाक मौत

IMG_20260127_193421
  • आक्रोशित भीड़ स्कूल पहुंच चार बसों को किया क्षतिग्रस्त

झारखण्ड/पाकुड़ : आज शांत रहने वाले पाकुड़ शहर के गांधी चौक के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद माहौल बदल गया और बवाल मच गया।

 

घटना गांधी चौक के पास सुबह करीब 8:30 बजे की है जब डीपीएस स्कूल की तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों का गुस्सा सड़क पर उतर आया।

 

मृतक युवक की पहचान शहर के तलवाडांगा के मृदुल कुमार चंद्र के रूप में हुई जो तलवाडांगा क्षेत्र का निवासी था और निजी तौर पर डिलीवरी का कार्य करता था। उस वक्त मृदुल स्कूटी से गुजर रहा था। इसी दौरान एक स्कूल बस ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

 

 

हादसे के समय बस में स्कूली बच्चे सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बस से उतारकर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्कूल भेजा गया। वहीं घटना के बाद चालक बस लेकर वहां से फरार हो गया। बाद में पता चला कि वह बस दिल्ली पब्लिक स्कूल की थी। इस घटना से लोग आक्रोशित हो उठे और घटना के विरोध में जमकर बवाल मचाया। शहर की दुकानों को बंद करा दिया। गांधी चौक से लेकर रेलवे फाटक, बस स्टैंड, भगत पाड़ा, हाटपाड़ा, बड़ी अलीगंज बस स्टेण्ड सहित पूरे शहर में घूम-घूम कर दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया गया।

इस दौरान पूरे सड़क पर जगह-जगह ईंट, पत्थर बरसाए गए और सड़क पर बांस-बल्ली, लोहे की पाइप रख कर जाम कर दिया गया। एंबुलेंस को छोड़कर तमाम तरह के वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। जिससे आम लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। नगर थाना के सामने पहुंच कर सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

 

वहीं थाना के सामने सड़क पर आगजनी भी की गई। इसी दौरान जब लोगों को पता चला कि युवक की मौत दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के बस से हुई है, तो सैंकड़ों की तादाद में लोग स्कूल के पास पहुंच गए। इसकी भनक लगते ही स्कूल प्रशासन की तरफ से दोनों गेट को बंद कर ताला जड़ दिया गया। ताकि स्कूल को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचे। इधर स्कूल पहुंचने के बाद गेट के सामने भीड़ ने जमकर बवाल मचाया। यहां भी सड़क पर आगजनी की गई।

 

हालांकि घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम, एसडीपीओ, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।

 

कि दिल्ली पब्लिक स्कूल डीपीएस के बस से घटना हुई है। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग आक्रोशित होकर पूरे शहर में जाम लगा दिया। नगर थाना और दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने जमकर बवाल काटा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन लोगों में आक्रोश और भी बढ़ता गया।

 

  • वार्ता के बाद हटा जाम

दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रदर्शन करने वालों पर बल प्रयोग के बाद प्रशासन, स्कूल प्रबंधन और परिजनों के साथ सफल वार्ता के बाद मामला शांत हुआ। पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए का मुआवजा, मृतक युवक की बहन को दिल्ली पब्लिक स्कूल में नौकरी और पिता को पेंशन के आश्वासन पर सहमति बनी।