खुशखबरी : राजकीयकृत उच्च विद्यालय अमड़ापाड़ा को मिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का दर्ज़ा

IMG-20260122-WA0003

 

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए 100 और ‘मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों’ (CM School of Excellence – SoE) को मंजूरी दी है।

 

अब इन स्कूलों में CBSE पाठ्यक्रम, अंग्रेजी माध्यम, स्मार्ट क्लासरूम, ICT लैब और मुफ्त किताबें/ड्रेस जैसी सुविधाएँ मिलेंगी, ताकि ग्रामीण बच्चों को अच्छी शिक्षा शहर आए बिना मिल सके।

 

 

वहीं ज़िले में की बात करें तो पहले सिर्फ 3 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस थे, अब 4 विद्यालय (राजकीयकृत उच्च विद्यालय अमड़ापाड़ा, राजकीयकृत उच्च विद्यालय हिरणपुर, उच्च विद्यालय महेशपुर और अपग्रेड उच्च विद्यालय फूलझिझरी) को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का दर्ज़ा प्राप्त हुआ है। जिससे ज़िले में अब कुल 07 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस हो जायेंगे। वहीं अब राज्य में कुल 180 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय होंगे (पहले 80 थे)।

 

देवघर नगर निगम चुनाव 2026: महापौर प्रत्याशी के रूप में डॉ गौरव कुमार सिंह लड़ेंगे चुनाव

 

 

क्या सुविधाएँ मिलेंगी

इन स्कूलों में CBSE पाठ्यक्रम, अंग्रेजी माध्यम, स्मार्ट क्लासरूम, ICT लैब, साइंस और मैथ्स लैब, और लाइब्रेरी जैसी आधुनिक सुविधाएँ मिलेंगे। छात्रों को मुफ्त किताबें और यूनिफॉर्म भी मिलेगी, जिससे ग्रामीण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी और शहर आने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

 

 

ज्ञात हो कि अमड़ापाड़ा प्रखण्ड में राजकीयकृत उच्च विद्यालय अमड़ापाड़ा को पहले ब्लॉक लेवल एक्सीलेंस विद्यालय का दर्जा प्राप्त था अब विद्यालय को अपग्रेड किया गया है और जल्द ही CBSE से मान्यता दिलाने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी, ताकि सत्र 2027-28 से इनका संचालन CBSE के अनुरूप हो सके।

 

 

वहीं विद्यालय के सभी कर्मी और प्रखण्ड की आम जनता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया है कि उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर अमड़ापाड़ा प्रखण्ड के बच्चों को दिया है, जिसके लिए सभी उनका दिल से आभार प्रकट करते हैं।

1 thought on “खुशखबरी : राजकीयकृत उच्च विद्यालय अमड़ापाड़ा को मिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का दर्ज़ा

Comments are closed.