JSSC CGL 2023 Result घोषित, ऐसे करें चेक
- 1932 अभ्यर्थियों का चयन
झारखण्ड/राँची : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट PDF में चेक कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए झारखंड के विभिन्न विभागों में कई रिक्त पदों को भरा जाएगा।
आयोग ने सीजीएल परीक्षा के आधार पर 2025 खाली पदों में से 1932 उम्मीदवारों के नाम अंतिम रूप से तय कर लिए हैं। आयोग के अनुसार, 10 उम्मीदवारों के परिणाम अस्थायी रूप से रोक दिए गए हैं, क्योंकि हाई कोर्ट के निर्देश पर इनसे जुड़े मामलों की जांच एसआईटी द्वारा जारी है।
एसआईटी की अंतिम रिपोर्ट के बाद ही इन अभ्यर्थियों को लेकर अगला फैसला लिया जाएगा। अदालत ने निर्देश दिया कि आयोग अपना परिणाम जारी करे और राज्य सरकार का कार्मिक विभाग चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाए।
- रुके हुए परिणाम और दस्तावेजों के आधार पर संशोधन
कुछ उम्मीदवारों का परिणाम इस समय इसलिए रुका हुआ है क्योंकि उनके जरूरी प्रमाण-पत्र या दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं या सही नहीं हैं। उम्मीदवार जब ये दस्तावेज आयोग को उपलब्ध कराएंगे, तो उनके परिणाम में बदलाव हो सकता है। ऐसे बदलाव के दौरान चयनित उम्मीदवारों के पद या कोटि में भी परिवर्तन संभव है।
आयोग को अधिकार है कि प्रकाशित परिणाम में कोई भी गलती या टाइपिंग की भूल सुधार सके। कोटि-वार अंतिम चयनित उम्मीदवारों के अंक और अंक पत्र आयोग की वेबसाइट पर सभी पदों के अनुसार जारी किए जाएंगे। बाकी शेष पदों के लिए परिणाम जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 847, कनीय सचिवालय सहायक के 293, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 170, प्लानिंग असिस्टेंट के 4, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 191, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 249, और अंचल निरीक्षक सह कानूनगो के 178 अभ्यर्थी शामिल हैं।
- JSSC CGL 2023 Result: परिणाम डाउनलोड करने के स्टेप्स
सबसे पहले जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर मौजूद “Result” या “रिजल्ट” विकल्प पर क्लिक करें।
खुलने वाले पेज में CGL 2023 Result लिंक चुनें।
रिजल्ट की पीडीएफ खुलेगी, जिसमें आप अपना रोल नंबर या नाम देखकर परिणाम चेक कर सकते हैं।
