पाकुड़ : पुरानी रंजिश में पत्थर कारोबारी की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला

IMG-20251102-WA0007
  • पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को दबोचा

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के किस्मत लखनपुर गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

 

पुलिस ने ललन शेख को झारखण्ड-बंगाल सीमावर्ती इलाके से और उसके पिता दानारूल शेख को घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारियों के दौरान हत्या में इस्तेमाल हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 55 वर्षीय मकबूल शेख उर्फ शुकू शेख के रूप में हुई है, जो किस्मत लखनपुर का निवासी था और पत्थर उद्योग से जुड़ा था। मामला पुरानी रंजिश और आपसी विवाद से जुड़ा था। कुछ साल पहले चुनावी विवाद के दौरान मकबूल शेख का गांव के ही ललन शेख से झगड़ा हुआ था। उस वक्त मकबूल ने ललन के पिता के साथ मारपीट की थी, और उसी घटना को लेकर ललन ने मकबूल को मौत के लिए चुनौती देने की कसम खाई थी। घटना के दिन भारी बारिश के बीच मकबूल शेख अपने घर के पास स्थित चाय दुकान के समीप खड़ा था, तभी ललन शेख ने उस पर गोली चला दी।

 

 

 

गोली लगते ही मकबूल जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत सदर अस्पताल, पाकुड़ पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे पश्चिम बंगाल के जंगीपुर स्थित अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में मकबूल ने परिजनों और ग्रामीणों को बताया कि उस पर ललन शेख ने गोली चलाई थी।

 

 

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ दयानंद आजाद और मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित छापेमारी अभियान चलाया, जिससे कुछ ही घंटों में आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में शांति बनी हुई है, और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।

1 thought on “पाकुड़ : पुरानी रंजिश में पत्थर कारोबारी की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला

Comments are closed.

You may have missed