हजारों लोगों द्वारा किए गए हस्ताक्षरों की प्रतियां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपीं
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले में “वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान” के तहत पाकुड़ एवं साहिबगंज जिला के हजारों लोगों द्वारा किए गए हस्ताक्षरों की प्रतियां आज पाकुड़ विधानसभा की विधायक निसात आलम ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, रांची में सौंपीं।
दुकानदार की घोर लापरवाही : सड़क पर लगवा दिया रॉड, राहगीर परेशान
उपरोक्त अभियान संगठन की मज़बूती का प्रतीक है और कांग्रेस पार्टी के “हाथ से हाथ मिलाकर आगे बढ़ने” के संकल्प को मज़बूत करता है।
