ब्रेकिंग : अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरा तेज रफ्तार हाइवा

IMG_20251021_112556
  •  चालक गाड़ी छोड़ भागा

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर (संवाददाता) : ज़िले के हिरणपुर प्रखण्ड के तारापुर में एक हाइवा अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरा। हादसे में चालक मौके से भाग निकला, जबकि हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

ज्ञात हो कि हाइवा पुल की रेलिंग तोड़कर निचे नदी में जा गिरा। पहले भी सैकड़ों बार यहां घटना घट चुकी है। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही एक एक मोटर साईकिल को बचने की कोशिश में यह हादसा हुआ है। पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह 6 बजे तारापुर बड़ा पुल के पास एक तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर पुल से कई फीट नीचे गिर गया। जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। चालक बाल-बाल बच गया।

 

 

हाइवा कोयला लोडिंग के लिए हिरणपुर लिट्टीपाड़ा के रस्ते अमड़ापाड़ा जा रही थी। हाइवा चालक ने सामने से आ रही एक मोटर साइकिल वाले को बचने की कोशिश में स्टीयरिंग व्हील घुमा दिया। तेज रफ्तार होने के कारण हाइवा पुल की रेलिंग तोड़कर निचे नदी में जा गिरा। पहले भी सैकड़ों बार यहां घटना घट चुकी है