नौनिहालों को उत्कृष्ट आंगनबाड़ी और विद्यालय जानें में हो रही परेशानी

0
IMG-20250808-WA0022

  • कारनामा ठेकेदार का भुगत रहें बच्चें
  • स्थानीय लोगों को उपायुक्त से उम्मीद
झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : ज़िले के हिरणपुर प्रखण्ड के बाजार स्थित बालक मध्य विद्यालय के पीछे आदर्श आंगनबाडी के निकट जबरदाहा पंचायत वार्ड नं 7 में सड़क पर घुटना भर पानी जमा हो गया है। मुख्य सड़क से सुन्दरपुर जाने वाले रास्ते में भी जलजमाव होने के कारण सड़क तालाब जैसा बना हुआ है। सड़क पर पैदल चल रहे राहगीरों को तो परेशानियों का सामना करना ही पड़ रहा है पर सबसे अधिक परेशानी उत्कृष्ट आंगनबाड़ी और बालक मध्य विद्यालय के बच्चों को हो रही है।
हिरणपुर पाकुड़ मुख्य सड़क की तो बात ही निराली है, सड़क कम तालाब ज्यादा प्रतीत होता है। हमनें प्रमुखता से पहले भी ख़बर को प्रकाशित किया था।

हिरणपुर से गुज़र रहे है तो सावधान : सड़क पर पानी या पानी में सड़क, अपनी सलामती के आप स्वयं जिम्मेवार है

हिरणपुर से गुज़र रहे है तो सावधान : सड़क पर पानी या पानी में सड़क, अपनी सलामती के आप स्वयं जिम्मेवार है

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब भी बारिश होती है यहां सड़क पर पानी जमा हो जाता है, निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सड़क पर पानी जमा रहता है। वहीं दूसरा कारण सड़क किनारे आंगनबाड़ी के बगल में जो नाला का निर्माण हुआ है वो नाला जाम हो गया है (यह ठेकेदार की करामात है जिसमें नाले को स्लैब से ढकना था, पर जहां शिलापट्ट लगा है वहाँ भी स्लैब लगाना ठेकेदार ने मुनासिब नहीं समझा) जिस कारण नाला बाहरी गन्दगी से जाम हो गया है व अब पानी नाले से नहीं निकल पाता है।

 

ज्ञात हो कि प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे इस सड़क का प्रयोग कर स्कूल आना जाना करते हैं। नाला जाम रहने के कारण सड़क पर गंदा बदबूदार पानी भर जाता है।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उपायुक्त मनीष कुमार से गुहार लगाई कि जैसे ज़िले को प्रगीतिशील बनाने में जुटे हुए है, हिरणपुर के सड़कों का भी कायाकल्प जल्द कर दीजिये, हम हिरणपुरवासी आपके आभारी रहेंगे।

 

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *