विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर कार्यक्रम सह रैली का हुआ आयोजन

IMG-20250730-WA0036
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के डूमरचीर पंचायत भवन में बुधवार को मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर झारखण्ड विकास परिषद अमड़ापाड़ा द्वारा कार्यक्रम सह रैली का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर किस्कू ग्राम प्रधान मलीपाड़ा, महेश मुर्मू ग्राम प्रधान बड़ासालघाटी, रायसेन माजी ग्राम प्रधान डूमरचीर, पंचायत समिति सदस्य डूमचीर मक्कू मुर्मू द्वारा किया गया।
मौके पर संस्था के मनोरंजन सिंह ने ग्राम प्रधान से दलालों की पहचान करने की अपील गई, जिन्हें तस्करी के माध्यम से दूसरे स्थान पर बाल श्रम, घरेलू काम या किसी अन्य शोषणात्मक उद्देश्य से ले जाया जा रहा हो।
वहीं समन्वयक जशीनता मिंज ने बताया गया कि गांव में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उससे पूछताछ करें अगर संदेह हो तो तुरंत इसकी जानकारी संस्था या चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, 112 या पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 100 पर दें। वहीं प्रखंड समन्वयक अजय मुर्मू ने बताया कि अगर बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकना है तो कानूनी कार्रवाई जरूरी है। बाल दुर्व्यापारियों को जब शीघ्र और सख्त सजा मिलेगी, तभी हम उनमें कानून का भय पैदा कर पाएंगे और यह भय ट्रैफिकिंग की रोकथाम के लिए सबसे असरदार उपाय साबित होगा। रोकथाम अभियानों की सफलता के लिए पंचायत  में मजबूत  समन्वय और समयबद्ध प्लान एवं कानूनी कार्रवाई आवश्यक है। इस तरह से काम कर हम न सिर्फ बच्चों की सुरक्षा बल्कि उन ट्रैफिकिंग गिरोहों के नेटवर्क का भी खात्मा कर सकेंगे जो बच्चों का शिकार करते हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों में जागरूकता फैलाना और मानव तस्करी जैसी गंभीर समस्या के प्रति संवेदनशील बनाना था और मानव तस्करी के प्रति सतर्क रहने की अपील की गई।
मौके पर संस्था के कार्यकर्ता फूलमानी सोरेन, मिनी सोरेन, मार्टिना हेंब्रम, अनीता मरांडी, कैलाश कुमार, दामू पहाड़िया, किरानी मुर्मू, रतन मरांडी, साइमन सोरेन एवं प्रेमलाल मुर्मू तथा अन्य कर्मियों ने कार्यक्रम आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाई।

3 thoughts on “विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर कार्यक्रम सह रैली का हुआ आयोजन

  1. you are really a good webmaster. The web site loading speed is incredible. It seems that you’re doing any unique trick. Also, The contents are masterpiece. you have done a great job on this topic!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *