पुलिस अधीक्षक ने अमड़ापाड़ा थाना का किया औचक निरीक्षण

- थाना भवन एवं परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का दिया आदेश
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड में आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक पाकुड़ निधि द्विवेदी के द्वारा अमड़ापाड़ा थाना का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की गई एवं लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा को दिया गया। थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण रखने तथा विधि व्यवस्था संधारण के संदर्भ में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं थाना कार्यालय में संधारित निरीक्षक पंजी, दागी पंजी, सीडी पार्ट 03, सीमावर्ती थाना क्षेत्रों के सक्रिय अपराधकर्मियों की विवरणी के अतिरिक्त अन्य संचिकाओं/पंजीयों का संधारण/रख रखाव की भी जांच मौके पर की गई। पुलिस अधीक्षक ने अंत में थाना भवन एवं परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया।