लव अफेयर का फसाना, जानें क्यों सोनम ने अपने पति का करवाया क़त्ल

0
1749463110-2757

  • उदास थी सोनम

इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में संदिग्‍ध परिस्‍थितियों में मौत हो गई। बेहद खराब हालत में उनका शव शिलांग में एक खाई से बरामद किया गया।

 

जबकि राजा की पत्‍नी सोनम 9 जून को यूपी के गाजीपुर में पुलिस को मिली है। बताया जा रहा है कि उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। इधर पुलिस ने राज कुशवाह, विक्‍की ठाकुर और आनंद नाम के तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इनसे मामले की जांच की जा रही है। सोनम पर इन सभी लोगों से राजा की हत्‍या करवाने का आरोप है। राजा और सोनम शादी के बाद हनीमून के लिए मेघालय गए थे।

कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटे में 6 मौतें

इस बीच राजा और सोनम की शादी की तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्‍वीरों में साफ नजर आ रहा है कि सोनम उदास है, जबकि राजा तस्‍वीरों में खुश दिख रहा है। तस्‍वीरों से अटकलें लगाई जा रही हैं कि हो सकता है कि सोनम अपनी शादी से खुश नहीं थी। वहीं, राजा हंसता मुस्‍कुराता नजर आ रहा है।

Sonam

क्‍या सोनम का था अफेयर : शक की सुई इंदौर के राज कुशवाह पर है, राज कुशवाह न सिर्फ राजा रघुवंशी और सोनम के भाई गोविंद को जानता था, बल्कि सोनम से उसका लव अफेयर भी था। पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम घंटों तक राज से बात करती थी।

समुद्र तट पर मिली रहस्यमयी ‘मनहूस मछली’, क्या आने वाली है तबाही ?

 

पुलिस के अनुसार, सोनम ने शादी के महज तीन दिन बाद ही राजा की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। इसके लिए शिलांग में हनीमून का बहाना बनाया गया। कहा जा रहा है कि राज खुद तो शिलांग नहीं गया, लेकिन उसने तीन शूटर भेजे जिन्होंने वहां जाकर राजा की हत्या की।

Sonam

शिलांग पहुंचे थे हत्यारे : तीनों हत्यारे पहले गुवाहाटी गए और वहां से बाइक पर सोनम और राजा का पीछा करते हुए शिलांग पहुंचे। 23 मई को एक सुनसान इलाके में उन्होंने राजा की हत्या कर दी और उसका शव खाई में फेंक दिया। हत्या के बाद सोनम, तीनों हत्यारों के साथ चली गई थी। जो 9 जून को गाजीपुर में मिली।

 

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *