गुम्मा मोड़ के समीप 709 ट्रक के चपेट में आने से अमड़ापाड़ा का युवक गंभीर रूप से घायल

झारखण्ड/दुमका, गोपीकांदर : ज़िले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाइवे पर गुम्मामोड़ के पास रविवार को 709 ट्रक के चपेट में आने से एक बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान सिमोन मुर्मू 25 वर्ष पिता एंथोनी मुर्मू ग्राम अमड़ापाड़ा के रूप में हुई है।
अब पाकिस्तानी पीएम शहबाज ने की शांति के लिए बातचीत की पेशकश, जानें क्या है भारत का जवाब?
घटना की सूचना मिलने पर गोपीकांदर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को इलाज हेतु सीएचसी गोपीकांदर लाया, जहां डॉ रविशंकर प्रसाद के द्वारा प्रथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सिमोन को फूलों-झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर कर दिया।
ब्रेकिंग : आजसू पार्टी के युवा नेता डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने पार्टी से दिया इस्तीफा, जानें वज़ह
बता दें कि सिमोन मुर्मू का दोनों पैर फेक्चर हो गया है एवं सिर, मुंह और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटे आई हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिमोन अपनी पल्सर बाइक से अमड़ापाड़ा से गोपीकांदर तरफ आ रहा था, वहीं 709 मिनी ट्रक गोपीकांदर से पाकुड़ की ओर जा रही थी। गुम्मामोड़ के पास बाईक सवार 709 ट्रक के चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।