ग्रामीण परिवहन सेवा विस्तार हेतु झारखंड प्रदेश आदिवासी कांग्रेस संयोजक दिलीप तिर्की ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

IMG_20250424_191135

 

झारखंड/सिमडेगा (संवाददाता) : झारखंड प्रदेश आदिवासी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संयोजक दिलीप तिर्की ने सिमडेगा जिले के उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत संचालित एकमात्र वाहन की जगह अन्य आवश्यक रूटों पर भी परिवहन सुविधा बहाल करने की मांग की गई है।

 

ज्ञात हो कि प्रतिदिन सरकार की ओर से सभी बसों को जो मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत अनुमति प्राप्त हैं उन्हें आरक्षित सीटों के अनुसार भुगतान मिल रहे लेकिन जरूरतमंद ग्रामीणों को लाभ नही मिल पा रहा।

स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

 

ज्ञापन में बताया गया है कि जिले में फिलहाल केवल एक ही रूट पर वाहन संचालित हो रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।

 

पत्र में कहा गया है कि जिले के कई दूरदराज़ के गाँव आज भी सड़क संपर्क और सार्वजनिक परिवहन की सुविधा से वंचित हैं, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, मरीजों और आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

धूमधाम व भक्तिभाव से मना पास्‍का पर्व, संपन्‍न हुआ मिस्सा अनुष्ठान

 

प्रस्तावित रूटों में शामिल हैं: सिमडेगा से पाकरटांड, पाकरटांड से केरसई, सिमडेगा से बीरू, सिमडेगा से बोलबा, और अन्य ग्रामीण क्षेत्र दिलीप तिर्की ने कहा कि यदि इन मार्गों पर ग्राम गाड़ी योजना के अंतर्गत वाहन सेवा चालू की जाती है, तो अधिक से अधिक ग्रामीण लाभान्वित होंगे और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सकेगा।

 

उन्होंने उपायुक्त से मांग की कि इस विषय पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की जाए ताकि जिले के ग्रामीण नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके। जिसपर उपायुक्त ने कहा कि परिवाहन पदाधिकारी को निर्देश दिए जा रहे हैं कि नियमानुसार कार्यवाही कर हर संभव लाभ जिले वासियों को पहुँचाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *