भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा एजुकेशनल रॉकस्टार एचीवर्स आवर्ड का हुआ आयोजन

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले में भारती एयरटेल फाउंडेशन के द्वारा डाइट भवन पाकुड़ के सभागार में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिये एजुकेशनल रॉकस्टार एचीवर्स आवर्ड का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवार्ड में पाकुड़ जिले के 2 प्रखंड क्रमशः पाकुड़ और महेशपुर के कुल 35 विद्यालयों से शिक्षको ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य संतोष गुप्ता के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शिक्षकों के द्वारा बनाये गए TLM का प्रदर्शन एवं उसका प्रस्तुतिकरण रहा। सभी शिक्षकों ने एक से बढकर एक TLM के अनुप्रयोग पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया।
मोटरसाइकिल चोर गिरोह के छः सदस्यों को पाकुड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस अवसर पर निर्णायक मंडल में राकेश कुमार रजक, विनोद कुमार सिंह, प्रमोद पांडे, भारती एयरटेल फाऊंडेशन से अभिषेक कुमार एवं अरुण कुमार ने शिक्षकों के प्रस्तुतिकरण को गहनता पूर्वक अवलोकन किया इसके उपरांत अवार्ड के लिये सफलतम प्रीतिभागियो की घोषणा की गई।
प्राथमिक विद्यालय श्रेणी के विजेताओं का नाम प्रथम संजय कुमार स्वर्णकार (उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर), द्वितीय जिकेन यादव (उ. म. वि. सुन्दरपहरी) तृतीय दुलाल मंडल (उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीतापहारी) तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रेणी के विजेताओं के नाम प्रथम प्रमिला कुमारी चौधरी (रानी ज्योतिर्मय गर्ल्स हाई स्कूल पाकुड़), द्वितीय श्यामल कुमार दास (उत्क्रमित मध्य उच्च विद्यालय गढ़वारी) तथा बाबुल अली, (पीएम श्री हरिणडंगा +2 हाई स्कूल पाकुड़) है।
गोलीकांड : पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की दिनदहाड़े कांके में गोली मारकर हत्या
कार्यक्रम के सफल आयोजन में भारती एयरटेल फाउंडेशन के एकेडमिक मेंटर अरुण कुमार उपाध्याय व अभिषेक कुमार का प्रयास काफी सराहनीय रहा।