बुनियादी साक्षरता आकलन एवं संख्यात्मक जॉच परीक्षा का अमड़ापाड़ा में हुआ सफ़ल आयोजन

0
IMG-20250323-WA0033

 

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : निदेशक, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण झारखण्ड रॉची के पंत्राक 181 दिनांक 27.02.2025 के अलोक में आज 23 मार्च 2025 को NIOS द्वारा प्रस्तावित बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक आकलन परीक्षा (FLNAT) में निदेशानुसार पाकुड़ जिला के लिए 30,000 नवसाक्षरों को सम्मिलित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

विधवा ने ही अपने दूसरे प्रेमी से कराई थी पहले प्रेमी की हत्या, जानें पूरा मामला

उक्त परीक्षा में वैसे वयस्क (15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के) नवसाक्षर सम्मिलित हुए जो पूर्व के साक्षरता कार्यक्रमों में शामिल रहे हों, परन्तु अबतक प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किए अथवा वैसे ड्रापआउट वयस्क जिनके पास साक्षर होने का कोई प्रमाण पत्र नही था।

पीएम श्री विद्यालय के 1001 छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण का उठाया लुत्फ

वहीं अमड़ापाड़ा प्रखंड में परीक्षा का सफल संचालन आज कुल 114 सेंटरों पर हुआ। आज के आकलन व जांच परीक्षा में प्रखण्ड से कुल 2451 अभ्यार्थियों ने भाग लिया।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *