मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

• शिविर में 9 ईकाई जोड़ा बैल एवं 6 इकाई लघु शुक्र प्रजनन इकाई का किया गया वितरण
झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर (संवाददाता) : ज़िले के हिरणपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 2024-25 के तहत रविवार को प्रांतीयकृत पशु चिकित्सालय प्रांगण में लाभुकों के बीच पशुधन का वितरण शिविर आयोजित किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार ने किया।
पीएम श्री विद्यालय के 1001 छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण का उठाया लुत्फ
उपायुक्त मनीष कुमार ने लाभुकों को पशुपालन कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रात्साहित किया। कहा कि पशुपालक विभिन्न पशुओं को पालकर अपने परिवार के जीविकोपार्जन कर सकते हैं। जबकि सरकार पशुपालकों को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि अगले एक महीना के अंदर जिले के सभी प्रखंडों में इसी प्रकार पशु मेला का आयोजन कर सभी लाभुकों के बीच बकरी, कुक्कुट एवं गाय का वितरण किया जाएगा।
विधवा ने ही अपने दूसरे प्रेमी से कराई थी पहले प्रेमी की हत्या, जानें पूरा मामला
मौके पर डीएएचओ डॉ अनिल कुमार सिन्हा, बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार, प्रखंड पशुपालक पदाधिकारी डॉ कलीमुद्दीन अंसारी, डॉ अभिषेक यादव, डॉ सुशील कुमार तिग्गा, डॉ राकेश कुमार, डॉ कल्पना कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।