मलेरिया व कालाजार से बचाव हेतु चलाया गया छिड़काव अभियान

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर (संवाददाता) : कालाजार से बचाव के लिए अभियान शुरू, घर-घर जाकर सिंथेटिक पैराथायराइड का हो रहा छिड़काव। कालाजार को लेकर जिला अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग इस रोग से समाज को सुरक्षित रखने के लिए त्वरित गति से उन्मूलन कार्यक्रम चला रहा है।
उसी क्रम में आज ज़िले के हिरणपुर प्रखण्ड में टीम ने 38 पंचायत कमलघाटी, हथिगढ़ में मलेरिया और कालाजार से बचाव के लिए ये कार्य किया। वहीं हाथीगड़ में आगामी तीन दिनों तक यह कार्य चलती रहेगी।
मौके पर मीना टुडू B.P.L.O, संजीत दान (सुपरवाइजर), मुन्नी देवी (सहिया), बसंती मरांडी (सहिया) आदि अन्य मौजूद थे।