एसडीपीओ कार्यालय भवन सह आवास का हुआ शिलान्यास
झारखण्ड/पाकुड़, महेशपुर : ज़िले के महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी, उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने रविवार को महेशपुर एसडीपीओ कार्यालय सह आवास भवन का संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर शिलान्यास किया।
वहीं विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने कहा कि एसडीपीओ कार्यालय भवन बनने से यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी। पूर्व कार्यालय भवन पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी। जिस कारण पुलिस अधिकारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे थे।
उपरोक्त अवसर पर एसडीपीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी विकर्ण कुमार, झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम समेत अन्य मौजूद थे।
