सक्सेस स्टोरी : स्ट्रॉबेरी की खेती से बरमसिया गांव के किसान को लाखों में हो रहा मुनाफा

IMG-20250309-WA0019

 

झारखण्ड/पाकुड़ : कहते है जज्बे के आगे बड़ी से बड़ी मुश्किल बौनी साबित हो जाती है। पाकुड़ जिला अंतर्गत हिरणपुर प्रखंड के बरमसिया गांव के किसान कोरोलिना टुडु ने स्ट्रॉबेरी की खेती में अच्छा मुनाफा कमा रही है। वे आज अन्य किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं। अब उनकी उगाई गई स्ट्रॉबेरी की मांग जिले में भी हो रही है।

 

किसान कोरोलिना टुडु ने अपनी लगभग 1 एकड़ जमीन में स्ट्रॉबेरी की खेती कर अबतक 1 लाख रुपये की कमाई की हैं। इससे प्रेरित होकर इस इलाके के अन्य किसानों ने स्ट्रॉबेरी की खेती करने की ठान ली है। किसान कोरोलिना टुडु पहले आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। इस दौरान कोरोलिना टुडु स्ट्रॉबेरी की खेती करने की सोची। उद्यान विभाग के द्वारा स्ट्रॉबेरी का पौधा उपलब्ध कराया गया।

 

उद्यान विभाग द्वारा दिये गये मार्गदर्शन में प्लास्टिक मल्चिंग एवं ड्रिप व्यवस्था प्राप्त कर लगभग 1 एकड़ भूमि में स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की। अभी प्रतिदिन लगभग औसत लगभग 3 से 4 के०जी० बेचने के उपरांत अबतक लगभग 1लाख रुपया मुनाफा कमा चुकी हैं। किसान कोरोलिना टुडू ने बताया कि ऑफ सीजन में घर में रोजगार का साधन नहीं होने के कारण रोजगार की तलाश में ग्राम से पलायन कर मजदूरी का काम अपने एवं परिवार भरण पोषण के लिए करती थी। वे बताते हैं कि स्ट्रॉबेरी की खेती से आमदनी दोगुनी हो रही है। दूसरे किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती करने की सलाह भी दे रही हैं।

भगोड़ेे ललित मोदी को अब भारत लाना हुआ और मुश्किल, जानें कारण

 

किसानों की आय को बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने की ओर से जिले में कार्य किए जा रहे हैं : डीसी

उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि उद्यान विकास योजना के अंतर्गत किसानों की आय को बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने की ओर से जिले में कार्य किए जा रहे है। जहां किसानों को प्रशिक्षण के साथ-साथ 50 प्रतिशत की अनुदान भी दी जाती है।

 

उद्यान विभाग की ओर खासकर उन्नत कृषि स्ट्रॉबेरी की खेती कराई जा रही है। उद्यान विकास योजना की सफलता निश्चित रूप से गौरव की बात है। उपायुक्त ने कोरोलिना टुडु और उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। ये अन्य किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *