बीडीओ ने 15 वें वित्त एवं पंचायती राज के अंतर्गत चल रहे कार्यों कि समीक्षा की

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के पाकुड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने आज 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत व्यय राशि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
जनता दरबार पहुंचे लोगों के मामलों पर अपर समाहर्ता ने की सुनवाई
मौके पर ग्राम पंचायत में संचालित योजनाओं का उपयोगिता प्रमाण पत्र, आदर्श पंचायत सचिवालय, बायोमैट्रिक उपस्थिति, ग्राम पंचायत विकास अभियान 2024 अंतर्गत वीएलई द्वारा योजनाओं के प्रविष्टि की स्थिति, पंचायत ज्ञान केंद्र के अधिष्ठापन की स्थिति, पंचायत में संधारित विभिन्न रोकड़ बही की अद्यतन स्थिति, चापाकल एवं स्ट्रीट लाइट की मरम्मति, विद्यालय/आंगनबाड़ी केंद्रों में हैंडवाश यूनिट का निर्माण, विद्यालय/आंगनबाड़ी केंद्र/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रियाशील शौचालय की उपलब्धता, विद्यालय/ आंगनबाड़ी केंद्रों में वाटर फिल्टर का अधिष्ठापन, रॉयल्टी/डीएमएफटी/लेबर सेस, ऑडिट फी का भुगतान एवं भारतनेट रिचार्ज से संबंधित कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उपरोक्त बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद, सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, सभी पंचायत सचिव एवं अन्य उपस्थित थें।