नौकरी दिलवाने के नाम से पैसो की ठगी का आरोप
झारखण्ड/गोड्डा : ज़िले में ताजा मामला में दयावती बेसरा पति साहिबराम हांसदा ग्राम गंजौरिया थाना पोडैयाहाट ने नौकरी दिलवाने के नाम से अभियुक्त बलराम पासवान पिता धोद पासवन ग्राम मानपुर थाना गोड्डा मु० जिला गोड्डा, भरत पासवान पिता बिरबल पासवान ग्राम मानपुर थाना गोड्डा मु० जिला गोड्डा और राजू साह पिता धनेश्वर साह ग्राम बरहेट थाना बरहेट जिला साहेबगंज के द्वारा नौकरी का झांसा देकर दो लाख रूपया 2,00,000 ठगी की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।
तीनों व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कानुनी कार्रवाई करने की विनती प्रार्थी ने की है, अब देखना है कि पुलिस कब मामले पर संज्ञान लेती है।