पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सिंगारसी में वार्षिक खेलकूद दिवस 2024 का हुआ सफ़ल आयोजन
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड अंतर्गत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सिंगारसी में आज शुक्रवार को कार्यवाहक प्राचार्य सौमी सरकार की अध्यक्षता में वार्षिक खेलकूद दिवस 2024 का आयोजन किया गया।
वार्षिक खेलकूद के दौरान विद्यालय के छात्रों ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया एवं अपनी क्षमता अनुरूप स्थान प्राप्त किया। कक्षा 1 एवं 2 के लिए बलून दौड़, कक्षा 3 के लिए रेडी फॉर स्कूल तथा 4 एवं 5 के गणित दौड़ हुआ जिसमें प्राथमिक अनुभाग के छात्र, छात्राओं ने उत्साहित होकर हिस्सा लिया।
वहीं ऊपरी कक्षाओं के लिए रिले रेस और गोला फेंक का आयोजन हुआ।
मौके पर सभी विजेताओं को मेडल के साथ प्रमाण पत्र वितरीत किया गया।
उपरोक्त आयोजन में बृजेश कुमार शेरा, उमेश कुमार, आलोक कुमार सिंह, निलाद्री बैनर्जी, अचुत्य मिश्रा एवं सभी गणमान्य शिक्षकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यवाहक प्राचार्य के द्वारा वार्षिक खेलकूद दिवस 2024 के समापन की घोषणा की गई।