उधार के ₹३०० वापस मांगने पर चाकू मार कर दिया हत्या

21-1_(1)

 

  • बेहद शांत और मिलनसार स्वभाव के व्यक्तित्व प्रमोद कुमार की दिनदहाड़े हुई हत्या

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के आलूबेड़ा-अमड़ापाड़ा कोयला परिवहन सड़क के पचुवाड़ा मोड़ के पास होटल के संचालक प्रमोद कुमार भगत उर्फ मुन्ना (प्रखंड सहित आस-पास के क्षेत्र में योग प्रशिक्षक के रूप में विख्यात) की दिनदहाड़े आज एक अपराधी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। प्रमोद मूलतः गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुस्चिरा गांव के निवासी थे।

 

 

मृतक प्रमोद की फाइल फोटो

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर एक बजे की है जब मृतक 37 वर्षीय प्रमोद अपने होटल पर था तब जयराम तुरी होटल पहुंचा और प्रमोद से चावल मांगा। पर प्रमोद ने पहले का बकाया ₹३०० चुकाने को कहा। पर फिर बाद में प्रमोद ने दरियादिली दिखाते हुए उसे जैसे ही चावल निकाल कर देने के लिए होटल के अंदर कमरे में गया। तभी मौका पाकर जयराम तुरी ने प्रमोद के शरीर पर चाकू से वार कर दिया।

 

घायल अवस्था मे प्रमोद को अमड़ापाड़ा सीएचसी ले जाया गया जहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके उपरांत प्रमोद के परिजनों और ग्रामीणों ने कोयला परिवहन सड़क को जाम कर दिया।

 

पुलिस घटना स्थल से हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त कर आगे की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *