स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पचुवाड़ा नार्थ कोल माइन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में पाकुड़ के आलुबेड़ा स्थित पचुवाड़ा नॉर्थ कोल माइन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन वेस्ट बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड और बी जी आर के संयुक्त तत्वाधान में माइन कैंप के फर्स्ट एड रूम में किया गया।
पाकुड़ ब्लड बैंक और सामुदायिक चिकित्सा केंद्र फतेहपुर की टीम के देख रेख में इस पूरे कार्यक्रम को किया गया। खदान में झंडोतोलन के बाद खदान के तमाम उच्च अधिकारियों सह खदान के कर्मियों ने अपना रक्तदान दिया।
इस मौके पर डब्लू बी पी डी सी एल के जीएम श्री रामाशीष चटर्जी ने कहा की देश की आजादी की लड़ाई में न जाने हमारे कितने क्रांतिकारी भाइयों और सैनिकों ने अपनी खून की धारा बहाई है उनके लिए ये रक्तदान शिविर एक श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम के माध्यम से कुल 52 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में डब्लू बी पी डी सी एल के जीएम रामाशीष चटर्जी, मैनेजर महेश कुमार, वेलफेयर ऑफिसर देवाशीष भुई, अभिलाष कुमार, पियूष और बीजीआर के वीपी शिवचंद्रा, पीएम याकूब रेड्डी और एचआर हेड मधुसूदन राव का बहुमूल्य योगदान रहा।