#ICT (आईसीटी) इंस्ट्रक्टरों का रांची में पांच दिवसीय धरना सह प्रदर्शन कार्यक्रम शुरू, बाधित रहेगी सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा

0
IMG-20240801-WA0000
  • सम्मानजनक वेतन और समायोजन को लेकर धरना 
  • विधानसभा घेराव और रैली का भी आयोजन

झारखण्ड/राँची: राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने वाले आईसीटी इंस्ट्रक्टर सम्मानजनक वेतन और स्थायी समायोजन की मांग को लेकर आज 5 अगस्त 2024 से पांच दिवसीय धरने देंगे।

 

ज्ञात हो कि ये सभी इंस्ट्रक्टर, जो वर्तमान में अनुबंध पर कार्यरत हैं इनका वेतन एक मजदूर से भी कम है।

 

झारखण्ड आईसीटी स्कूल कॉर्डिनेटर वेलफेयर एसोशिएशन ने रांची के डॉ. जाकिर हुसैन पार्क में धरने का ऐलान किया है, जिसमें पूरे राज्य से लगभग 3000 आईसीटी इंस्ट्रक्टर शामिल होंगे। एसोसिएशन ने विधानसभा घेराव और रैली का भी आयोजन किया है, ताकि उनकी मांगों को व्यापक रूप से उठाया जा सके।

 

 

अपने सभी साथियों से धरना को सफ़ल बनाने का आवाहन करते है एवम् वैसे जो धरना स्थल पर किसी कारणवश नहीं पहुंच सकते इस अवधि में विद्यालय से अवकाश में रहे : एसोशिएशन

 

एसोशिएशन के अनुसार, इन इंस्ट्रक्टरों को प्रतिदिन मजदूरी से भी कम मानदेय मिलना, समय पर वेतन न मिलना, नौकरी से निकालने की लगातार धमकी, अन्यान के मामले को राज्य के मुखिया को अवगत कराना है। इसके अलावा ये कंपनियों की अनुबंध प्रणाली के तहत काम करने के बजाय स्थायी सरकारी पदों पर समायोजन की भी मांग कर रहे हैं।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *