पचुवाड़ा नॉर्थ कोल माइन में ब्लास्टिंग और ड्रिलिंग से संबंधित कार्यशाला का हुआ आयोजन
- डीजीएमएस के तत्वाधान में हुआ आयोजन
झारखण्ड/पाकुड़,अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड अंतर्गत आलूबेड़ा स्थित पचुवाड़ा नॉर्थ कोल माइन स्थित बीजीआर कैंप में ब्लास्टिंग और ड्रिलिंग से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन डीजीएमस के डीएमएस (रीजन 3, सेंट्रल जोन) श्री सागेश कुमार की मुख्य उपस्थिति में किया गया।
इस दौरान श्री सागेश ने खदान में कार्यरत ड्रिलिंग और ब्लास्टिंग के कर्मियों से ब्लास्टिंग से संबंधित एसओपी पर चर्चा की और उनके कार्य को और भी सुरक्षित बनाने के लिए उनसे सुरक्षा संबंधी अन्य उपाय मांगे। खदान में कार्यरत सभी कर्मी ने अपने अपने बिंदु सबके समक्ष रखे और अपनी जो भी परेशानियां थी वो भी मौके पर सभी को बताया।
उन्होंने सभी कार्यरत कर्मियों की सराहना की और कहा कि इसी प्रकार शून्य क्षति के साथ आप अपने कार्य को करते रहिए और इस खदान को सुरक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान दिलाइए।
इस दौरान डब्लूबीपीडीसीएल के अभिकर्ता श्री रामाशीष चटर्जी, प्रबंधक श्री महेश कुमार, सुरक्षा अधिकारी श्री सी के घोष, ब्लास्टिंग अधिकारी श्री कुमार राजशेखर और बीजीआर के जीएम श्री चन्द्रशेखर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।