IMG-20240625-WA0001

 

  • कुल 100 शिक्षकों ने लिया हिस्सा
  • सफल प्रतिभागियों को डीडीसी ने किया पुरस्कृत

झारखण्ड/पाकुड़ : प्रशिक्षण संस्थान डायट परिसर में जिला स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि के रुप में उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर उपस्थित थे।

 

 

मो० शाहिद ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक समय की बदलती हुई दुनिया के साथ साथ शिक्षकों को भी अपने अध्यापन प्रक्रिया में बदलाव लाने की जरुरत है। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि बच्चों के साथ बात करना, मिलना कितना अच्छा महसूस कराता है और ऊर्जा से भर देता है। हरेक दिन कुछ नया सीखने को मिलता है।

 

 

आगे उन्होंने शिक्षकों के द्वारा लगाए गए टीएलएम स्टॉल का अवलोकन किया और शिक्षकों द्वारा बनाए गए टीएलएम व विद्यालय में किए गए नवाचार के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों से उन्होंने कहा कि टीएलएम विद्यालयों में बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ाने के लिए बहुत ही कारगर होते हैं।

 

वहीं डीईओ नयन कुमार ने कहा टीएलएम पठन-पाठन प्रक्रिया में उपयोग और उसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक के लिए टीएलएम, शिक्षण प्रक्रिया का अभिन्न अंग होता है। टीएलएम से बच्चों में विषय के प्रति रुचि जगती है।

 

 

मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, एरिया आफिसर जूही रानी, एडीपीओ जयेन्द्र मिश्र, प्रशिक्षण प्रभारी उज्जवल ओझा समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *