आर के +२ उच्च विद्यालय की छात्राओं ने पोस्टर बनाकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा :ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के आर के +२ उच्च विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए बनाए गए पोस्टर, पेंटिंग एवं स्लोगन का प्रदर्शन किया गया तथा शिक्षकगणों के द्वारा मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य चंदन कुमार ने मौके पर स्टाफ, छात्र-छात्राओं एवं स्कूल प्रबंधन कमेटी के माध्यम से मतदान अवश्य करने और सूचना के अधिक प्रचार और प्रसार करने का अनुरोध किया।
वहीं स्कूल के बच्चों ने संकल्प लिया कि जब वह मतदान के योग्य होंगे, तब निश्चित ही सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के नीति-निर्धारण में अपना योगदान देगें। वर्तमान में अपने माता-पिता, सगे-संबधियों व पड़ोसियों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगे, ताकि मत-प्रतिशत बढ़े और देश का लोकतंत्र मजबूत बने। तथा सही निर्णय लेने वाली सरकारें बनें।